राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का बीते एक हफ्ते से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के छठे दिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अभ्यर्थियों के समर्थन में धरनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग का समर्थन करते हुए छात्रों से बातचीत की.
पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है. उन्होंने कहा है कि हमारी पर्सनल सहमति है, लेकिन हमलोग गठबंधन में है हमारा प्रयास होगा कि बच्चों की बातें माने. अभी दिलीप जायसवाल बाहर है, आने के बाद आप लोग मुलाकात कीजिएगा. पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने से नहीं होगा. बीपीएससी बिना सरकारी सिस्टम के कुछ नहीं कर सकती. इसलिए आयोग के साथ-साथ सरकार के सामने भी अपनी मांगे रखनी होगी.
बता दें कि सांसद पप्पू यादव का आज जन्मदिन है. जन्मदिन की शुरुआत उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठकर की. पूरी रात सांसद अभ्यर्थियों के साथ धरनास्थल पर ही बैठे रहे और सरकार से परीक्षा रद्द और एग्जाम माफिया को पकड़ कर सजा दिलाने की मांग करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा-
पप्पू यादव के पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक गुरु रहमान भी धरनास्थल पर पहुंचे थे. गुरु रहमान ने आरोप लगाया कि बीएससी के अध्यक्ष और सचिव झूठ बोल रहे हैं.