बिहार में एक चौंकाने वाली घटना हुई है, जहां कुछ बच्चे यूट्यूब पर देखकर बम बना रहे थे इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. इस घटना में पांच बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बोआरीडीह पंचायत का बताया जा रहा है. जहां कल्याण गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब से वीडियो देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. बम बनाने के दौरान टोर्च की लाइट जलाने से विस्फोट हो गया. घटना में झुलसे सभी 5 बच्चों को गायघाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन बच्चे आपस में भाई बहन बताए जा रहे हैं. बच्चों के उम्र 5 साल से 8 साल के बीच में बताई जा रही है.
बम विस्फोट होने के कारण बच्चों के हाथ, पैर और चेहरे झुलस गए हैं. हालांकि यह सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और सभी का उपचार किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रसिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने छानबीन की है.
घायल हुए एक बच्चे ने बताया कि हम पढ़ाई कर आए थे, इसी दौरान हमें बालवीर खेत में ले गया और हमें बम फोड़ने के लिए बोला. बारूद निकाल कर माचिस के डब्बे में भर दिया, इसके बाद घास की ढेर में आग लगा दी. बम विस्फोट की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे तब तक बच्चे घायल हो गए थे. परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह पूरी घटना मंगलवार देर शाम हुई. परिजनों ने पहले इसे रफा दफा करना चाहा. लेकिन बुधवार को मामला उजागर हो गया. गांव वालों ने बताया कि बच्चे यूट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखे का बारूद इकट्ठा कर टॉर्च में भर उसमें बैटरी से स्पार्क करवा रहे थे. जिस दौरान विस्फोट हो गया.
पुलिस ने किसी बारूद के मिलने से इनकार किया है और कहां की विस्फोट की तीव्रता अधिक नहीं थी, जिस कारण बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं.