नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मिली UGC से मान्यता, इसी महीने शुरू हो सकता है एडमिशन

यूजीसी ने एनओयू की मान्यता जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी के कुलपति की माने तो दुर्गा पूजा के बाद से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरु होने की संभावना है.

New Update
NOU को मिली UGC से मान्यता

NOU को मिली UGC से मान्यता

बिहार के छात्रों के लिए यूजीसी ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन(यूजीसी) ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी(एनओयू) की मान्यता जारी कर दी है. मंगलवार को यूजीसी ने एनओयू को मान्यता दी, जिसके बाद अब एनओयू में जल्द ही छात्र एडमिशन ले सकेंगे.

एनओयू के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार की माने तो दुर्गा पूजा के बाद से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, यानी 14 या 15 अक्टूबर से एडमिशन शुरु होने की संभावना है. 

मालूम हो कि पिछले 2 सालों से एनओयू के पास यूजीसी की मानता नहीं थी. यूजीसी ने मान्यता देने के साथ ही एडमिशन के प्रक्रिया शुरू करने की भी इजाजत यूनिवर्सिटी को दी है. हालांकि 2 सालों से एडमिशन बंद होने के कारण एनओयू को इसे ट्रैक पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. इस बार एनओयू में  कुल 59 प्रोग्राम में एडमिशन होगा, जिसमें यूजी स्तर पर 20 सब्जेक्ट में 4 साल तक के लिए स्नातक होगा. वही पीजी में 30 सब्जेक्ट के लिए नामांकन शुरू होगा. इसके पहले पीजी स्तर तक सिर्फ 19 कोर्स शामिल थे. मान्यता रद्द होने के बीच जनवरी 2024 में यूनिवर्सिटी को नैक से सी ग्रेड मिला था.

एनओयू के कुलपति ने बताया कि लगभग सभी कोर्स में एडमिशन के लिए मंजूरी मिली है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रक्रिया शुरू होगी, पटना में ऑफलाइन आवेदन के लिए केंद्र खोलने पर सोच विचार किया जा रहा है.

Bihar NEWS Nalanda Open University News NOU gets UGC recognition UGC recognize university Bihar