गोवा में चल रहे हैं 37 वें नेशनल गेम्स में बिहार के बेगूसराय की ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेया रानी ने रजत पदक राज्य के नाम जीता है.
श्रेया ने ताइक्वांडो में 24 साल बाद 62 किलोग्राम वजन में पदक जीता है. इसी के साथ राज्य के खिलाडियों ने नेशनल गेम्स में अब तक तीन रजत पदक जीते हैं.
बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव शर्मा टोला के रहने वाली श्रेया रानी ने 13 साल पहले सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी इस खेल में रुचि बढ़ती गई और उन्होंने इसे प्रोफेशनल स्तर पर खेलने की शुरुआत की.
श्रेया को फाइनल मुकाबले में मणिपुर की प्रियंका से हार का सामना करना पड़ा था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रेया को बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- बिहार की बेटी ने नेशनल गेम्स में रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का मान और सम्मान बढ़ाने के लिए श्रेया रानी को बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जी जितेंद्र कुमार राय ने श्रेया के जीत पर उन्हें बधाई दी है.