बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हो गया. काठमांडू की त्रिभुवन एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश में अब तक पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. प्लेन क्रैश होने के बाद आग के गले में तब्दील हो गई. दूर से ही प्लेन में लगी आग की लपटों को देखा जा सकता था. घटनास्थल पर चारों ओर धूंआ फैला हुआ नजर आ रहा था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्लेन काठमांडू के पोखरा जा रही थी, टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गई जिसके बाद उसमें आग लग गई.
अब तक की जानकारी के मुताबिक प्लेन में कुल 19 लोगों को सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन शौर्य एयरलाइंस की बताई जा रही है. घटना के बाद दमकल विभाग के कर्मी और पुलिस राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे हैं. प्लेन में लगी आग को बुझा लिया गया है और यात्रियों को निकाला जा रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है..