C हाजीपुर में तीन अलग-अलग जगहों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी शुरू की. इसमें एक टीम नगर थाना क्षेत्र के एसीडीओ रोड स्थित एक मकान में, दूसरी टीम ने बागमाली इलाके में छापेमारी की और तीसरी छापेमारी महुआ थाना क्षेत्र में हुई है. छापेमारी के समय सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
इनमें एक हथियार सप्लायर के यहां भी छापेमारी की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक हथियार सप्लायर पूर्व में जेल भी जा चुका है. वहीं एसडीओ रोड स्थित पटना हाईकोर्ट के वकील के घर एनआईए की टीम ने सुबह 5:00 बजे पहुंच कर छापेमारी शुरू की. टीम ने वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाल को घेर लिया. वकील जमीन का कारोबार भी करते हैं. करीब 4 घंटे तक यहां रेड करने के बाद टीम निकल गई. मगर अधिकारियों ने यहां कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. छोटू लाल के भाई संजीव कुमार उर्फ संजीव लाल की हत्या बदमाशों ने करीब 7 साल पहले गोली मारकर कर दी थी.
इधर मुजफ्फरपुर में भी आज एनआईए की टीम ने मुखिया के घर छापा मारा है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के क्षेत्र के मानकोली इलाके में छापेमारी हुई है. पंचायत के मुखिया आनंद किशोर यादव उर्फ भोला राय के आवास पर एक-47 की खेप के संदेह में छापेमारी की गई.