झारखंड की राजधानी रांची में आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च निकाला. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गौतम अडानी और उनके साथियों के खिलाफ, मणिपुर में जारी हिंसा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और अराजकता जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में राजभवन मार्च निकला है.
कांग्रेस के राजभवन मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महिला कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य विभागों के नेता भी शामिल है. राजभवन के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तैनाती की गई है. मार्च में शामिल कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर छुट्टी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
राजभवन मार्च के दौरान अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सभी जानते हैं कि गौतम अडानी मामले में किस तरह से रिश्वतखोरी और जालसाजी हुई है. जिस तरह से मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है, वहां कर्फ्यू लगा है, गोलियां चल रही है. बावजूद इसके केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए. वहां के सीएम भी शांति बनाने में विफल साबित हुए हैं.