नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, विपक्ष भी होगा शामिल

शनिवार को नीति आयोग की नौवीं बैठक आयोजित हो रही है. जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. गवर्निंग काउंसिल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल है.

New Update
नीति आयोग की बैठक आज

नीति आयोग की बैठक आज

शनिवार को नीति आयोग की नौवीं बैठक आयोजित हो रही है. जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. गवर्निंग काउंसिल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल है.

आज की बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी. गवर्निंग काउंसिल इस पर चर्चा करेगा. आज की इस बैठक को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म है. दरअसल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाजपा शासित राज्यों के सभी सीएम शामिल होंगे. वहीं विपक्षी दल के कई सीएम ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है. दरअसल विपक्ष ने केंद्रीय बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस बैठक का बहिष्कार किया है.

नीति आयोग की बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मेन , त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, उड़ीसा के सीएम मोहन चरण माझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साईं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा शामिल होंगे.

इनके अलावा विपक्षी दल की सीएम ममता बनर्जी भी बैठक में शामिल होंगी .ममता बनर्जी ने दिल्ली रवाना होते हुए कहा कि वह बजट में केंद्र के सौतेली रवैये के खिलाफ आवाज उठाने के लिए नीति आयोग की बैठक में शामिल हो रही है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने झारखंड सीएम के भी बैठक में शामिल होने की बात कही थी. 

आज की बैठक का बहिष्कार तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के सीएम सिद्ध्मारैया, तेलंगाना के सीएम रेवंत  रेड्डी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनाराई विजय, पुडुचेरी के सीएम एन रंगास्वामी शामिल नहीं होंगे. इनके अलावा एनडीए सहयोगी बिहार सीएम नीतीश कुमार भी आज नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

niti ayog meeting pm modi in niti ayog meeting