मंगलवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. थोड़ी ही देर में ही नीतीश कैबिनेट अपने विभागों के मंत्री और अधिकारियों के साथ इस अहम बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.
इस बैठक के लिए कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए जा चुके थे. विभाग की तरफ से मीटिंग को लेकर लेटर भी जारी किया गया था.
बीते 8 जनवरी को ही बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी. इस कैबिनेट की बैठक में सबसे अहम फैसला खेल विभाग का गठन था. बीती बैठक में ही नीतीश सरकार ने फैसला लिया था कि राज्य में अलग से एक नया विभाग बनाया जाएगा, जिसका नाम खेल विभाग होगा. पहले खेल विभाग कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत ही आता था. खेल विभाग बन जाने के बाद कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री को खेल विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है. राज्य में अब सभी तरह के खेल इसी विभाग के अंतर्गत देखे जाएंगे. नया खेल विभाग बन जाने से राज्य में अब खेल के प्रति और भी कई काम होंगे. बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खेल विभाग बनने के बाद कई बड़े ऐलान भी पत्रकारों से बातचीत में किए हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय को दोगुना
बीती बैठक में नीतीश सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने का भी फैसला लिया था. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय को दोगुना किया जाएगा. पहले मुखिया का मानदेय 2,500 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 5000 रुपए किया गया था. उप मुखिया का मानदेय भी 1,200 से बढ़ाकर 2,500 रुपए किया गया था. ग्राम पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़कर 800 रुपए किया गया था. सरपंच का मानदेय 2,500 से 5000 रुपए किया गया था. उपसरपंच का 1,200 से 2,500 और ग्राम कचहरी सदस्य का मानदेय 500 से बढ़कर 800 रुपए किया गया था.
इसके अलावा राज्य में बीते कई महीनों से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का प्रदर्शन चल रहा था. जिसमें आंगनबाड़ी की सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपने मानदेय को लेकर सरकार के सामने मांग रखी थी. इन मांगों को भी नीतीश सरकार ने स्वीकार कर लिया था और राज्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 5,950 रुपए से बढ़कर 7000 रुपए किया गया था. वही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 2,975 रुपए से बढ़कर 4000 रुपए किया गया था. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने से राज्य सरकार पर कुल 286.37 करोड़ रुपए का अधिक भार बढ़ गया है.
ठीक एक हफ्ते बाद नीतीश कैबिनेट की आज बैठक होने जा रही है. चुनाव के मद्देनजर नीतीश-तेजस्वी की सरकार बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है.
नीतीश-तेजस्वी की सरकार को बीते 1 साल से राज्य में नौकरी, रोजगार, खेल-खुद के लिए कई अहम फैसले लेते देखा जा चुका है. बीते दिनों ही खेल जगत में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत सरकारी विभागों में नौकरियां बांटी गई थी. इस योजना में कुल 81 खिलाड़ियों को नीतीश कुमार ने कई विभागों में नौकरियां दी थी.
आज की यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित कराई जा रही है, जिसमें नीतीश सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है.