नीतीश कुमार ने महादलित समूह में परचम लहराया, बीजेपी में शामिल होने पर चुप्पी साध ली

सीएम नीतीश कुमार 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फुलवारीशरीफ के इस्माइलपुर के महादलित टोले में पहुंचे. यहां सीएम ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया और टोले में कई योजनाओं की घोषणा की.

New Update
 महादलित टोले में सीएम ने फहराया तिरंगा

महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

सीएम नीतीश कुमार को लेकर बिहार में अटकलों का बाजार बिल्कुल गर्म है. बीते कई दिनों से सीएम के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दूरियां बनाते हुए साफ तौर पर देखा गया. दोनों के बीच इन दूरियों के बाद सभी जगह यह चर्चा हो रही है कि सीएम जल्द ही राजद का साथ छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार भाजपा की शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार अपने आप को लेकर चल रही इन खबरों के बारे में ना ही खंडन करते हैं और ना ही खुलकर समर्थन कर रहे हैं. मीडिया से भी उन्होंने खासी दूरियां बना रखी है.

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में झंडोत्तोलन

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम गांधी मैदान के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शिरकत करता करते हुए नजर आए, इसके बाद सीएम ने अपने सरकारी आवास पर भी झंडा फहराया. फुलवारीशरीफ के कुरकुरी ग्राम पंचायत में भी सीएम का कार्यक्रम तय था. जिसके लिए सीएम फुलवारीशरीफ के कुरकुरी ग्राम पंचायत के इस्माइलपुर के महादलित टोले में पहुंचे, यहां विपिन रविदास ने झंडोत्तोलन किया.

कार्यक्रम के बाद सीएम ने महादलित टोले में लोगों के नाम संबोधन भी किया. कार्यक्रम में उन्होंने इस्माइलपुर में सड़क बनाने की योजना की घोषणा की. इस्माइलपुर टोले में सीएम ने कहा आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे काफी खुशी हो रही है. यहां मौजूद सभी लोगों का मैं स्वागत और अभिनंदन करता हूं. अपने संबोधन में सीएम ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले लोगों के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोग इसी तरह से अच्छा काम करते रहें और राज्य के नाम को देशभर में फैलाते रहे. 

कार्यक्रम के संबोधन में सीएम ने यहां जीविका दीदियों को लेकर कहा कि बिहार में सबसे पहले जीविका शुरू हुई थी, जिसे देखकर केंद्र सरकार ने भी इसकी शुरुआत की है. 

सीएम नीतीश कुमार ने टोले में 29 लाख 66 हजार की राशि से सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण करने की योजना को स्वीकृति दी है. इसके साथ ही 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाने के लिए 4 करोड़ 44 लाख रुपए की मंजूरी की भी घोषणा की है. सीएम ने यहां जीविका दीदियों के ग्राम संगठन भवन के निर्माण की बात कही है. मौके पर सीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना/ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 14 लाभार्थियों के बीच राशि का स्वीकृति पत्र वितरण किया. साथ ही सतत जीवकोपार्जन योजना, जीविका समूहों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए डमी चेक भी दिया. सीएम ने यहां 31 जीविका समूहों को 30 लाख 85 हजार का डमी चेक दिया और 121 से जीविका समूह को भी सामूहिक रूप से एक करोड़ 50 लाख 50 हजार का डमी चेक दिया.

बिहार में हुए जाति आधारित गणना का भी जिक्र सीएम ने किया, साथ ही आरक्षण बढ़ाए जाने पर अपनी सरकार की तारीफ की. कार्यक्रम के संबोधन में सीएम ने यहां पत्रकारों को भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनके काम को सराहा. 

Bihar nitishkumar Mahadalit group flag hosting