मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों से वो लगातार सरकारी विभागों का निरीक्षण कर रहे है.
आज सुबह भी वो निरीक्षण के दौरान पटना सचिवालय और विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए समय पर न पहुंचने वाले कई मंत्रियों, कर्मचारियों को फटकार लगाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों का निरीक्षण करने के लिए सुबह निकले हुए थे. इसी दौरान कई मंत्री और अधिकारी उन्हें समय पर उनके चेंबर में नहीं नजर आए. सीएम नीतीश कुमार ने सभी को डांट-फटकार लगाई और कहा कि सभी समय से 9:30 बजे तक कार्यालय में पहुंच जाए.
शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी नजर नहीं आए. उसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर को भी फोन लगाया, जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि ड्राइवर देर से आया है.