नीतीश कुमार औचक निरीक्षण पर पहुंचे सचिवालय, सभी विभागों का किया दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह पटना सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने 40 मिनट तक सचिवालय का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग समय पर विभाग आते हैं.

New Update
मुख्यमंत्री का सचिवालय दौरा

नीतीश कुमार औचक निरीक्षण पर पहुंचे सचिवालय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर से एक्शन मोड सामने आया है.

आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय का निरीक्षण किया. सुबह 9:10 पर नीतीश कुमार पटना सचिवालय भवन पहुंच गए. जहां उन्होंने सचिवालय में 40 मिनट तक निरीक्षण किया है. इसके बाद उन्होंने सचिवालय के अलग-अलग विभागों का जायज़ा लिया. 

पहले भी कई बार नीतीश कुमार यूं ही अचानक सचिवालय पहुंच चुके हैं और समय पर ना आने वाले अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं. इन दिनों मुख्यमंत्री एक-दो दिन बीच करके पटना सचिवालय निरीक्षण के लिए जा रहे हैं. इस दौरान वह अपने दिए गए निर्देशों के ऊपर काम हो रहा है या नहीं इसका भी आकलन करते हैं.

आज के निरीक्षण के दौरान सभी विभागों में कर्मचारी समय पर मिले. जिसको लेकर उन्होंने खुशी भी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विभाग में लोग तय समय पर आते हैं और अब काम सुचारू रूप से चलेगा.

patna sachivalay bihar cm nitish kumar