मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर से एक्शन मोड सामने आया है.
आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय का निरीक्षण किया. सुबह 9:10 पर नीतीश कुमार पटना सचिवालय भवन पहुंच गए. जहां उन्होंने सचिवालय में 40 मिनट तक निरीक्षण किया है. इसके बाद उन्होंने सचिवालय के अलग-अलग विभागों का जायज़ा लिया.
पहले भी कई बार नीतीश कुमार यूं ही अचानक सचिवालय पहुंच चुके हैं और समय पर ना आने वाले अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं. इन दिनों मुख्यमंत्री एक-दो दिन बीच करके पटना सचिवालय निरीक्षण के लिए जा रहे हैं. इस दौरान वह अपने दिए गए निर्देशों के ऊपर काम हो रहा है या नहीं इसका भी आकलन करते हैं.
आज के निरीक्षण के दौरान सभी विभागों में कर्मचारी समय पर मिले. जिसको लेकर उन्होंने खुशी भी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विभाग में लोग तय समय पर आते हैं और अब काम सुचारू रूप से चलेगा.