नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, वायरल फ्लू के शिकार, सभी कार्यक्रम रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें वायरल फ्लू हो गया है. सीएम आज शाम राजगीर महोत्सव का शुभारंभ करने वाले थे जिसे रद्द कर दिया गया है.

New Update
नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ी

नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें वायरल फ्लू हो गया है. जिसकी वजह से वह ना तो किसी मीटिंग में शामिल हो पा रहे हैं, और ना ही किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

गुरुवार को नालंदा जिले में आयोजित 'राजगीर महोत्सव' में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री आज शाम 4:00 बजे राजगीर महोत्सव का शुभारंभ करने वाले थे. बीमारी की वजह से उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री दिल्ली यात्रा पर गए थे. जहां से आने के बाद ही उनकी तबीयत कुछ बिगड़ गई है. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने बताया है कि मुंगेर कार्यक्रम के दौरान ही नीतीश कुमार को फीवर था. पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार भी है. डॉक्टर के अनुसार मुख्यमंत्री को वायरल फीवर है जो दो-चार दिन में ठीक हो जाएगा. डॉक्टर ने फिलहाल मुख्यमंत्री को आराम करने की सलाह दी है.

Bihar nitishkumar rajgirmahotsav viralflu