सोमवार से नोबेल प्राइज 2024 के लिए विजेताओं की घोषणा शुरू कर दी गई है. 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच विज्ञान, अर्थशास्त्र, साहित्य और शांति जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को नोबेल प्राइज दिया जाएगा. जिस कड़ी में 7 अक्टूबर को सबसे पहले मेडिसिन/फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल प्राइज की घोषणा हुई. 2024 के मेडिसिन का नोबेल प्राइज अमेरिकी वैज्ञानिक विक्टर एंब्रोज और गेरी रूवकोन को देने की घोषणा हुई है. इन्हें माइक्रो RNA की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है.
नोबेल पुरस्कार स्वीडन के एस्कॉर्ट होम में दिया जाएगा, जिसमें प्राइज मनी के तौर पर 11 मिलियन स्वीडिश क्रोन यानी लगभग 8.90 करोड़ रुपए का कैश प्राइज विजेताओं को मिलेगा.
बता दें कि 1901 में नोबेल प्राइज की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक मेडिसिन फील्ड में 229 लोगों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पिछले साल मेडिसिन का नोबेल प्राइज कैटलिन कारिको और डू वीसमैन को दिया गया था. एक नोबेल पुरस्कार को अधिकतम तीन विजेताओं के बीच दिया जा सकता है. नोबेल पुरस्कार विजेता प्राइज मनी को आपस में बांट सकते हैं.