पटना में दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. दुर्गा पूजा और दशहरा को ध्यान में रखते हुए शहर की कई सड़कों पर 9 से 11 अक्टूबर के बीच गाड़ियां नहीं चलेंगी. वहीं कई रूट पर बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री का बोर्ड भी लगाया जाएगा. 9 से 11 अक्टूबर के बीच दुर्गा पूजा मेला लगता है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने पटना आने-जाने वाली गाड़ियों और पूजा पंडाल घूमने वालों के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है.
पटना शहर के अंतर्गत 389 बड़े पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जबकि छोटे पूजा पंडालों की संख्या 1000 से भी ऊपर है. शहर में जगह-जगह पर पूजा पंडाल, बांस बल्ला, मेला और लोगों की भीड़ रहेगी. इस कारण गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 11 अक्टूबर तक आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा की ओर गाड़ियों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. तीन दिनों तक दीदारगंज की ओर से भी भारी वाहनों (बस और ट्रक) को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
विसर्जन के दौरान 12 अक्टूबर को भी कई जगह पर रूट डायवर्ट किया जाएगा. डाक बंगला चौराहा, आयकर गोलंबर और कोतवाली के आसपास ट्रैफिक में भारी बदलाव किया गया है. नेहरू पथ से पटना जंक्शन, पुरानी न्यू बाईपास जाने वाली गाड़ियों को डाक बंगला की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. करबिगहिया जाने वाली गाड़ियां आयकर गोलंबर से वीर चंद्र पटेल पथ से आर ब्लॉक और जीपीओ के रास्ते जाएंगी. नेहरू पथ से डाक बंगला के रास्ते गांधी मैदान जाने वाली गाड़ियां वोल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग और छज्जू बाग होते हुए जाएंगी. हनुमान मंदिर से मछुआ टोली जाना वाला रास्ता भी बंद किया जाएगा. सगुना मोड़ के इलाके में डुमरा चौक और जगदेव पथ के नीचे से भी गाड़ियों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा से पूर्वी दरवाजा के बीच भी गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी. खजांची रोड पर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. नाला रोड, दिनकर गोलंबर में भी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. पटना ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने लोगों से सड़क पर गाड़ी नहीं पार्क करने की अपील की है. इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर सड़क पर पार्किंग हुई तो गाड़ियों को पुलिस चालान के साथ जब्त कर लेगी.