बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू, 28 दिसंबर को मतदान

राज्य में पंचायत उपचुनाव की शुरुआत अब हो चुकी है. 9 दिसंबर से चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज्य में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.

New Update
नामांकन आज से शुरू

बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू

बिहार में चुनाव का सिलसिला इस साल से ही शुरू हो रहा है. राज्य में पंचायत उपचुनाव की शुरुआत अब हो चुकी है. 9 दिसंबर से चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला चलेगा.

पंचायत उपचुनाव के लिए 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन लिया जाएगा. 16 से 18 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, इसके बाद 20 दिसंबर तक प्रत्याशियों को अपना नाम वापस लेने के लिए समय दिया जाएगा. पंचायत स्तर के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे.

पंचायत चुनाव के लिए कुल 1675 पदों के लिए यह उपचुनाव कराया जा रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा ग्राम कचहरी के लिए 1241 पद हैं. पंचायत में मुखिया पद के लिए 21, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 36, पंचायत समिति सदस्य के लिए 20, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 335 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1241 पद खाली है. 

biharelection electioncommission Bihar