बिहार विधान परिषद में तिरहुत स्नातक सीट पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 18 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर तक होगी, 21 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. वहीं पांच दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे और नतीजे 9 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
तिरहुत स्नातक सीट उपचुनाव के लिए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा एनडीए कोटा से उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं महागठबंधन से राजद के गोपी किशन चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट के लिए कार्यकाल 14 जून 2026 तक का निर्धारित है. चुनाव आयोग के अपचुनाव की घोषणा के बाद ही तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इनमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी जिलों में भी आचार संहिता लागू है.
नामांकन के लिए सामान्य वर्ग को 10 हजार, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार शुल्क रखा गया है. स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बुधवार को जारी की गई, जिसके मुताबिक चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर है. इनमें सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है. लिस्ट के मुताबिक पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 67 हजार 401 है. वहीं महिला मतदाता सिर्फ 47 हजार 419 है.