बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, आखिरी दिन 51 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

बिहार उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. आखिरी दिन कुल 51 प्रत्याशियों ने चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर तक होगी.

New Update
उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म

उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म

बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई. आखिरी दिन (25 अक्टूबर) कुल 51 प्रत्याशियों ने चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया. इसमें सबसे ज्यादा बेलागंज से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं तरारी से 14, इमामगंज से 11 और रामगढ़ से 9 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. नामांकन दाखिल करने वालों में 9 महिला उम्मीदवार भी शामिल है.

रामगढ़ से राजद के अजीत सिंह, भाजपा के अशोक सिंह, जन सुराज के सुनील कुशवाहा उम्मीदवार हैं. बेलागंज सीट पर राजद ने विश्वनाथ कुमार सिंह, जदयू ने मनोरमा देवी और जन सुराज ने मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है. इमामगंज सीट पर राजद ने रोशन कुमार उर्फ राजेश मांझी को टिकट दिया है, जबकि एनडीए से हम उम्मीदवार दीपा मांझी है और जन सुराज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान प्रत्याशी हैं. वही तरारी सीट पर इंडिया गठबंधन से भाकपा माले ने राजू यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने विशाल प्रशांत और जन सुराज ने किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर तक होगी. पर्चा वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, 13 नवंबर को इन चारों सीटों पर एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को परिणाम जारी होंगे. वोटिंग के दिन सामान्य प्रशासन विभाग ने उपचुनाव वाले इलाकों में वेतन सहित सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी की है.

बताते चलें कि रामगढ़ सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनता आनंद सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह विधायक चुने गए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बन गए और उसके बाद उन्होंने सीट से इस्तीफा दे दिया. बेलागंज विधानसभा से राज्य के पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव 6 बार विधायक रह चुके हैं. वह इसी साल जहानाबाद से लोकसभा सांसद चुने गए. इमामगंज सीट से हम के सुप्रीमो जितन राम मांझी लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में वह गया से सांसद चुने गए थे. वहीं भोजपुर की तरारी विधानसभा सीट से भाकपा माले के विधायक रहे सुदामा प्रसाद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

Bihar NEWS Bihar by election by-election nomination ended