अब ऑटो से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, नीतीश सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

बिहार में बच्चे अब ऑटो और टोटो से स्कूल नहीं जाएंगे. नीतीश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

New Update
ऑटो से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

ऑटो से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

बिहार में बच्चे अब ऑटो और टोटो से स्कूल नहीं जाएंगे. नीतीश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है. ऑटो-टोटो में सुरक्षा सुविधाओं का अभाव, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना और यातायात नियमों का उल्लंघन होता है. जिस कारण इन वाहनों को बच्चों के लिए असुरक्षित माना गया है.

जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार यह प्रतिबंध अगले साल अप्रैल महीने से पूरे राज्य में लागू करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद अभी स्कूल संचालकों को बच्चों के परिवहन के लिए सुरक्षित और लाइसेंस प्राप्त वाहनों का प्रबंध करना होगा. बच्चों की सुरक्षा के साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा.

बिहार की राजधानी में लगभग 4000 ऑटो स्कूली बच्चों को ले जाते हैं. मगर यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है. पटना के ट्रैफिक एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑटो में बच्चों को स्कूल पहुंचना अवैध है. जाड़े की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलेंगे तो परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ऑटो-टोटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

बता दें कि बिहटा में बच्चों को स्कूल ले जा रही ऑटो हादसे का शिकार हुई थी. इसके बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे. ऑटो में ओवरलोडिंग के कारण इस हादसे में कई बच्चों की जान चली गई थी.

school by auto Bihar NEWS patna news