बक्सर ट्रेन हादसा: चिराग पासवान लोगों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया

बक्सर ट्रेन हादसा: LJP के नेता चिराग पासवान ने बक्सर रेल हादसे पर कहा है-घटना बेहद ही दुखद है मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. जो घायल है उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

New Update
लोजपा के नेता चिराग पासवान

बक्सर ट्रेन हादसा: चिराग पासवान लोगों ने अनेकता में एकता संदेश

बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए रेल हादसे पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, रेल मंत्री सभी ने दुःख जताया है. जहां केंद्र ने एकतरफ हादसे में मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है वहीं दूसरी तरफ  बिहार सरकार ने भी मुआवजे की राशि की घोषणा की है.

केंद्र की तरफ़ से मृतकों के परिवार को 10 लाख और घायलों को 50 हज़ार दिए जाएंगे. जबकि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख दिए जाने की घोषणा की है.

मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने बक्सर रेल हादसे पर पर घायलों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि “घटना बेहद ही दुखद है. मृतक के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. जो घायल है उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” 

रेलवे से जांच की मांग करते हुए चिराग आगे कहते हैं “रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द रेल हादसे की जांच करें और दोषियों को सजा दिलवाए. जिनकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है उन्हें सजा मिले ताकि आगे ऐसे हादसे ना हो.

बक्सर ट्रेन हादसा - अनेकता में एकता का संदेश

ग्रामीणों की तारीफ करते हुए चिराग ने कहा कि “हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जिस तरह से घायलों की मदद की है वो एक मिसाल पेश करती है. अनेकता में एकता का संदेश देती है और सबको साथ लेकर चलने की मिसाल पेश करती हैं.”

बिहार में बीती रात बड़ा रेल हादसा हो गया. नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस 12506 कल रात करीब 9:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच बक्सर में ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. एसी 3 टायर की दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. सरकारी आंकड़ो के अनुसार हादसे में अब तक चार लोगों की मौत और 100 लोगों के घायल होने की खबर है.

chirag pawan bihar train accident