अब खनन पदाधिकारी को फोन कर मंगा सकेंगे बालू, विभागीय मंत्री ने दिया आदेश

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में जब्त किए गए बालू की भी अब बिक्री की जाएगी. लोग जिला खनन पदाधिकारी के नंबर पर फोन कर बालू मंगा सकेंगे.

New Update
फोन कर मंगा सकेंगे बालू

फोन कर मंगा सकेंगे बालू

बिहार में बालू बिक्री को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नया आदेश दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में जब्त किए गए बालू की भी अब बिक्री की जाएगी. लोग जिला खनन पदाधिकारी के नंबर पर फोन कर बालू मंगा सकेंगे. अफसर का नंबर दो दिन में जारी किया जाएगा.

मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन बालू खरीद सिस्टम में अभी देरी है. सिस्टम को एनआईसी तैयार कर रहा है, जिसमें समय लगेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर काबू किया गया है. सीमावर्ती जिलों से होने वाले अवैध खनन बिना कागज के पत्थर, कोयला का व्यापार करने वालों पर अब कार्रवाई होगी. मंत्री ने आगे कहा कि सरकार लोगों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद देगी. अवैध खनन की जानकारी देने वाले लोगों के खातों में 2 दिन में इनाम की राशि ट्रांसफर की जाएगी. ट्रैक्टर पकड़वाने वाले बिहार योद्धा को 5 हजार और ट्रक पकड़वाने बालों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.

इसके पहले राज्य सरकार ने बालू मित्र पोर्टल लॉन्च किया था. जिस पर बालों की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की सुविधा लाई गई थी. इससे बिचौलियों का स्कोप सरकार ने खत्म कर दिया था.

Bihar NEWS sand home delivery Sand Ghats of Bihar