NTA CUET UG परीक्षा फिर से करेगा आयोजित, लेकिन केवल प्रभावित उम्मीदवार ही होंगे शामिल

19 जुलाई को एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में प्रभावित उम्मीदवारों के लिए आयोजित करेगा. इस परीक्षा में वही कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने आंसर में गड़बड़ी की शिकायत की थी.

New Update
CUET UG परीक्षा फिर से होगी आयोजित

CUET UG परीक्षा फिर से होगी आयोजित

राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने रविवार को सीयूईटी यूजी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(सीबीटी) के लिए तारीख का ऐलान किया है. 19 जुलाई को एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में प्रभावित उम्मीदवारों के लिए आयोजित करेगा. एनटीए ने 7 से 9 जुलाई तक उम्मीदवारों की ओर से भेजे गए शिकायतों की समीक्षा की, जिसके आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, शुक्रवार को परीक्षा दोबारा आयोजित होगी. इस परीक्षा में वही कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने आंसर में गड़बड़ी की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर उनकी जांच हुई, शिकायतों को संबंधित विषय के विशेषज्ञों को भी दिखाया गया और फिर अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा है.

सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में(सीबीटी और पेन एंड पेपर) 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24,और 29 मई को देशभर के 379 शहरों में आयोजित किया गया था, जिसमें 13.48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

रविवार को एनटीए के वरिष्ठ निदेशक ने नोटिस में कहा कि इन शिकायत के आधार पर प्रभावित उम्मीदवार के लिए 19 जुलाई 2024, शुक्रवार को सीबीटी मोड में पुन परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड के साथ ईमेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है. जल्द ही इसके लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा के स्कोर के आधार पर देशभर के 45 सेंट्रल और 38 यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया जा सकता है. इसके जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटी और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एडमिशन मिलता है.

NTA exam CUET UG exam NTA will re conduct CUET UG