पटना में डेंगू से एक की मौत, 24 घंटे के अंदर राज्य में मिले 50 नए मरीज

डेंगू के डंक ने 24 घंटे में 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. डेंगू के कारण पटना जिले में एक पीड़ित मरीज की मौत भी हो गई है. डेंगू के प्रकोप ने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

New Update
डेंगू से एक की मौत

डेंगू से एक की मौत

बिहार में डेंगू मच्छर का आतंक बारिश के दिनों में बढ़ रहा है. डेंगू बुखार धीरे-धीरे और पांव पसार रहा है. डेंगू के डंक ने 24 घंटे में 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. डेंगू के कारण पटना जिले में एक पीड़ित मरीज की मौत भी हो गई है. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निगम तक के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.

खबरों के मुताबिक एनएमसीएच में भर्ती डेंगू मरीज की मौत हुई है. खबर की पुष्टि करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि मरीज मेडिसिन विभाग में भर्ती था. मृतक नौबतपुर,पटना का निवासी था, जो 24 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुआ था. मरिज पहले से जौंडिस से पीड़ित था. प्लेटलेट्स भी काफी कम थे, हालांकि वह रिकवर हो रहा था. लेकिन डेंगू के कारण गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

इधर एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने डेंगू के 46 सैंपलों की जांच की, जिसमें 18 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं. डेंगू के मामले में पटना का अगमकुआं नया हॉटस्पॉट बना है. जहां सबसे ज्यादा 8 मरिज मिले हैं. फिलहाल मच में एनएमसीएच में 15 डेंगू मैरिज भर्ती हैं. डेंगू के प्रकोप को बढ़ता देख मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. यहां 55 बेड डेंगू मरिज के लिए रिजर्व किए गए हैं. पटना में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 227 पहुंच चुकी है.

वहीं बुधवार को राज्य में 50 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें पटना में18, समस्तीपुर में 7, मुजफ्फरपुर में 6, औरंगाबाद और नालंदा में चार-चार, जहानाबाद में दो, मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, सारण, सीतामढ़ी, सिवान और वैशाली में एक-एक नया डेंगू मरीज मिला है. डेंगू पर काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग और एंटी लारवा छिडकाव को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

patna news dengue in Bihar dengue in patna