मुज्जफरपुर नाव हादसे में एक और शव बरामद, अबतक कुल 9 शव मिले

मुज्जफरपुर के गायघाट में हुए नाव हादसे में शव लगातार बरामद किये जा रहे है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन में एक और शव बरामद किया गया है. नाव हादसे में अबतक कुल 9 लोगों के शवों को गांववालों को सौंपा गया है.

New Update
मुज्जफरपुर नाव हादसा

मुज्जफरपुर नाव हादसे

बीते 14 सितंबर को मुजफ्फरपुर के गायघाट नाव हादसे में लापता शव में से एक और शव बरामद कर लिया गया है. अब तक कुल 9 शवों को खोजा जा चुका है जबकि 3 लोग अब भी लापता है. 

बता दे की मुजफ्फरपुर के गायघाट में मधुरपट्टी-भरगामा में 30 लोग नाव से बागमती नदी को पार करके जा रहे थे. इसी बीच धार तेज़ होने की वजह से नाव पलट गई. घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें अब तक कुल 9 शवों को खोजा जा चुका है.

इस नाव में कई स्कूली बच्चें भी सवार थे जो रोज नाव से ही नदी पार करके स्कूल जाया करते थे. आज़ादी के बाद से अब तक इस गांव में नदी पर पुल निर्माण नहीं हुआ है. 

घटना के बाद विधायक निरंजन कुमार राय ने गुरुवार को भरगामा नाव हादसे के पीड़ित परिवारों को दस हाजर रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है साथ ही यह भी कहा है कि पुल निर्माण जल्दी शुरू होगा. 

 

biharnews muzzafarpur boataccident children