पड़ोसी देश पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के दो जवानों पर फायरिंग की है. फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.
घटना मंगलवार की है. पाकिस्तान रेंजर्स ने इकबाल और खन्नौर पोस्ट के बीच बीएसएफ जवान सुरजीत विश्वास और आलोक पर गोलीबारी कर की गई है. गोलीबारी की घटना के बाद दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
2021 में संघर्ष विराम पर दुबारा समझौता- भारत -पाक
सेना के दोनों जवान इलेक्ट्रिकल लाइट का काम कर रहे थे. तभी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गयी. गोलीबारी की घटना के बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद से ही पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में ही सरहद पर संघर्ष विराम का समझौता हुआ था. पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन लगातार किया है. 2021 में संघर्ष विराम का यह समझौता दुबारा हुआ था. लेकिन 2022 में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने अरनिया सब सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की थी. 1 साल के बाद पकिस्तान ने फिर इस तरह का दुस्साहस किया है.