झारखंड में अमित शाह और योगी की तीन जनसभाएं, NDA प्रत्याशी के लिए करेंगे वोटों की अपील

झारखंड में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंच रहे हैं. दोनों बड़े नेता आज तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

New Update
झारखंड में अमित शाह और योगी

झारखंड में अमित शाह और योगी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को समाप्त हुआ. दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होने वाले हैं. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोर पर है. झारखंड में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंच रहे हैं. भाजपा के दोनों बड़े नेताओं की आज राज्य में तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह और बोकारो जिले के विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसमें से दो जनसभा गिरिडीह और एक बोकारो में होगी. शाह की पहली सभा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के आम बागान, सिहोडीह में सुबह 11:30 बजे से प्रस्तावित है. दूसरी जनसभा गांडेय विधानसभा के कुसुंभा में दोपहर 1:15 से है. वहीं तीसरी और आखिरी जनसभा बोकारो के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के ऊपरघाट में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित होगी.

 आम बागान से अमित शाह निर्भय शाहाबादी के पक्ष में वोट मांगेंगे. दूसरी सभा महेश मुंडा के पक्ष में होगी और आखिरी सभा आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में अमित शाह करेंगे.

वही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ धनबाद जनपद में पहली जनसभा करेंगे. योगी यहां निरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्पणा सेनगुप्ता के पक्ष में सुबह 11:30 बजे रैली करेंगे. उनकी दूसरी जनसभा 12:30 बजे से बोकारो में आयोजित है और आखिरी जनसभा दोपहर 2 बजे बोकारो जनपद के बेरमो विधानसभा में होगी. जहां सीएम योगी भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र पांडे के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे.

CM Yogi in Jharkhand Amit Shah in Jharkhand jharkhand news Jharkhand Assembly election