पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा मेडल मिला है. शूटिंग में भारत को स्वप्निल कुसाले ने मेडल दिलाया है. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम जीता है. भारत को अब तक तीन मेडल शूटिंग में ही हासिल हुए हैं. स्वप्निल से पहले मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मेडल हासिल किया था. इसमें सबसे पहले मनु भाकर ने मेडल जीतने की शुरुआत की थी.
बुधवार को पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन शूटिंग के क्वालीफिकेशन राउंड खेला गया. जिसमें भारतीय शूटर स्वप्निल ने 590 स्कोर के साथ फाइनल में जाएगा बनाई थी.
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे स्वप्निल 28 साल के हैं. 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में उन्होंने हिस्सा लेने से शुरुआत की. इस बार ओलंपिक में पहली बार उन्होंने डेब्यू किया और आते ही ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 2017 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, इसके बाद 2021 वर्ल्ड कप में स्वप्निल ने गोल्ड मेडल जीता, 2022 से एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और 2022 वर्ल्ड चैंपियन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.