भारतीय शूटर मनू भाकर ओलंपिक में आज तीसरा मेडल जीतने से चूक गई. पेरिस ओलंपिक के 2024 में दो मेडल भारत के नाम जीत चुकी मनु भाकर 25 मीटर वूमेन पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रही. इवेंट में शूटऑफ राउंड में उनके तीन निशाने चूक गए. इस मुकाबले में हर के बाद लगातार तीसरा मेडल जीतने का सपना टूट गया. हालांकि उन्होंने इसके पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबला और मिक्स्ड 10 एम एयर पिस्टल टीम मुकाबले में भारत के नाम पदक जीता है.
आज के फाइनल मुकाबले में मनु भाकर ने 28 पॉइंट्स हासिल किया, जबकि हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किया, जिन्हें ब्रोंज मेडल मिला है. कोरिया शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया और फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मेडल मिला.
ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय हैं. दो मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने इतिहास रच दिया. जब पहली बार 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में उन्होंने मैडल जीता तब वह किसी भी ओलंपिक में निशानेबाजी में मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी. उन्होंने ओलंपिक 2024 में भारत के मेडल लाने का खाता 28 जुलाई को खोला था. इसके बाद 30 जुलाई को उन्होंने दूसरा मेडल जीत कर इतिहास रचा. अब तक भारत को ओलंपिक में तीन मेडल आए हैं. यह तीनों मेडल शूटिंग में भारतीय एथेलीट ने देश के नाम जीते हैं.