भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. वजन अधिक होने के कारण महिला रेसलिंग चैंपियनशिप 50 किलोग्राम से विनेश फोगाट को अयोग्य बताया गया. भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है. बुधवार सुबह उनका भजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला.
विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजवान लेपोजी को 5-0 से हराया था. अपनी कैटेगरी में उनका पहला मैच गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ, जिसमें विनेश ने सुसाकी को 3-2 से मात दी थी. सुसाकी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रही है. इसके अलावा चार बार की वर्ल्ड चैंपियन भी रही है.
अब तक की जानकारी के अनुसार गोल्ड मेडल के लिए विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अपना वजन कम किया था. इसके पहले वह 53 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेती थीं. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस मामले में और कोई टिप्पणी से साफ मना कर दिया है. और विनेश फोगाट की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि विनेश फोगाट आज रात गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलने वाली थी. पूरे भारत की निगाहें उनके मैच पर टिकी हुई थी, लेकिन अंतिम समय में इस डिसक्वालीफिकेशन से सभी को निराशा हाथ लगी है.