New Update
/democratic-charkha/media/media_files/2rTB3g8cS5ACdOvIryrx.webp)
राजधानी में दौड़ेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें
राजधानी में दौड़ेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें
राजधानी की सड़कों पर जल्द ही 150 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होगा. इन बसों के लिए अगले महीने अक्टूबर तक रूट तय किए जाएंगे और नवंबर तक इन बसों के पटना आने की उम्मीद है. मालूम हो कि बिहार को पीएम ई-बस योजना के तहत 400 बसें मिली है जिनका टेंडर फाइनल हो गया है. बसों के प्रोडक्शन का भी काम शुरू हो गया है. 150 ई-बस पटना शहर को मिलेगी, जबकि 50 गया, 50 पूर्णिया, 50 दरभंगा, 50 बिहारशरीफ और 50 बस मुजफ्फरपुर को मिलेगी. इन बसों के परिचालन से रोज 30 हजार से अधिक पैसेंजर को सुविधा मिलने की उम्मीद है. साथ ही 2000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का भी लक्ष्य रखा गया है.
पटना शहर में बेली रोड, बाईपास के रास्ते पटना सिटी, अटल पथ, बिहिटा, मनेर इन रुट्स पर इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के सर्वे का काम चल रहा है. मौजूदा समय में 14 रुट्स पर सरकारी बसें चलती हैं. अटल पथ के शामिल हो जाने से यह 15 रुट्स पर हो जाएंगी. शहर में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.
पीएम ई-बस से पूरी एसी से लैस है, जिसमें महिलाओं के लिए सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं. बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. साथ ही इन बसों का किराया भी काम है और अधिक सुविधाएं भी इन बसों में जोड़ी गई है.