दिवाली को लेकर पटना प्रशासन की तैयारी, शहर में 98 दमकल की तैनाती

दीपावली के दौरान आगलगी की घटना को समय रहते रोकने के लिए पटना जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. जिले में विभिन्न जगहों पर 12 कंट्रोल रूम तैयार किए जाएंगे.

New Update
पटना प्रशासन की तैयारी

पटना प्रशासन की तैयारी

दीपावली की तैयारी में जहां एक ओर आम लोग लगे हैं, तो कहीं दूसरी ओर प्रशासन भी इसके लिए मुस्तैद नजर आ रहा है. दीपावली के दौरान आगलगी की घटना को समय रहते रोकने के लिए पटना जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. जिले में विभिन्न जगहों पर 12 कंट्रोल रूम तैयार किए जाएंगे. वहीं 98 दमकल कर्मियों को भी जगह-जगह पर तैनात किया जाएगा. इसमें 12 बाइक दमकल कर्मी भी तैनात किए जाएंगे. वॉकी-टॉकी से लैस 250 अग्निशमन कर्मियों की भी शहर में तैनाती होगी.

दीपावली की तैयारी पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि कहीं भी आग लगने की घटना होती है तो तुरंत हमारी टीम रिस्पांस कर सकेगी. इसके लिए 12 कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. शहर के संवेदनशील, सघन आबादी और झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में पटाखे के चिंगारी से आग लगने की ज्यादा संभावना होती है. संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है. इनमें पटना सिटी, बाकरगंज सहित पोस्टल पार्क के इलाके खास संवेदनशील है.

वहीं लोदीपुर में कंट्रोल रूम का नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, जो 24 घंटे तक सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम 31 अक्टूबर की दोपहर से 1 नवंबर के रात तक सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम के जरिए गूगल मैप और जीपीएस की मदद से दमकल पर नजर रहेगी. इसके अलावा कुछ अधिकारियों की टीम भी बनाई जाएगी जो जिले में घूम-घूम कर स्थिति का आकलन करेगी. दीपावली में ऐसी व्यवस्था तैयार की जाएगी की आग लगने की सूचना मिलते हीं 2 मिनट के अंदर दमकल की टीम मौके पर पहुंच सकें.

patna news Diwali in Patna fire brigades in Diwali