पटना में एक बार फिर से भीषण आग लग गई है. पटना के बांसघाट के झोपड़पट्टी में आज आगलगी की घटना हुई, जिसमें दर्जनों बस्तियां आग की चपेट में आ गई है. बांसघाट के पास बनी झोपड़ी में लगातार सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की घटना हुई है. खबरों के मुताबिक अब तक कुल 6 सिलेंडर में ब्लास्ट हुई, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है. आग की लपटों को 2 किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है, वही धूंए का गुब्बार 5 किलोमीटर दूर कुर्जी अस्पताल से भी देखा जा सकता है.
झोपड़पट्टी में लगी इस आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है. मौके पर 10 से 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची है, जो लगातार बस्ती में पानी डाल रही है. जिला फायर ऑफिसर मनोज कुमार नट के मुताबिक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. 5 से 6 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं और झोपड़पट्टी में घास भी बहुत ज्यादा है जिस वजह से आग बेकाबू होती जा रही है. घटनास्थल पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, फायर पदाधिकारी सहित एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद है. आग किस वजह से लगी है इसकी वजह सामने नहीं आई है.
इधर लोगों ने बताया कि एक बस्ती में खाना बनाने के दौरान आग लगी. देखते ही देखते आग दूसरी बस्तियों में फैल गई और धीरे-धीरे 50 से ज्यादा घरों को आग ने चपेट में ले लिया. आग लगने की वजह से गांधी मैदान से लेकर बोरिंग रोड, राजापुल का यातायात बाधित हो गया है. गाड़ियों को गांधी मैदान, मरीन ड्राइव होते हुए एलसीटी घाट भेजा जा रहा है.