पटना में आज छठे दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. गर्दनीबाग धरनास्थल पर अभ्यर्थी शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं. हजारों अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर आज भी डटे हुए हैं. इस बीच लगातार खबर आ रही है कि आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ रही है. बीते दिन एक अभ्यर्थी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके इलाज के लिए डॉक्टर धरनास्थल पर पहुंचे थे. वहीं रात में भी डॉक्टरों की टीम ने अनशनकारियों की जांच की और कुछ को पानी चढ़ाने की सलाह दी थी. लेकिन अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए इससे इनकार कर दिया.
खबर आ रही है कि आज भी एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी की तबीयत खराब हो गई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है.
गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी आयोग परीक्षा रद्द करने का नोटिस जारी करें, तभी प्रदर्शन रुकेगा. अन्यथा अभ्यर्थी प्राण त्यागने तक अपनी मांगों के लिए लड़ते रहेंगे.
बता दें कि बीपीएससी पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य में आयोजित हुई थी. परीक्षा के लिए 912 केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. इसके बाद बीपीएससी आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. धरना पर बैठे अभ्यर्थी पूरे राज्य की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिन्हें राजद नेता तेजस्वी यादव का भी साथ मिल रहा है.