पटना हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, राज्यपाल ने दरबार हॉल में दिलाई शपथ

पटना राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल ने बुधवार को दो नए जजों को शपथ दिलाई है. न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपम और नानी टैगिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.

New Update
पटना हाईकोर्ट को मिले नए जज

पटना हाईकोर्ट को मिले नए जज

पटना हाईकोर्ट को बुधवार के दिन दो नए न्यायाधीश मिले हैं. पटना के राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र लेकर ने दो नए जजों को शपथ दिलाई है.

गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज नानी टैगिया और तेलंगाना हाई कोर्ट की जज गुन्नू अनुपम चक्रवर्ती को पटना हाई कोर्ट में शपथ ग्रहण कराया गया है. 

19 अक्टूबर को 16 न्यायमूर्तियों का तबादला किया गया था. पटना हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों का तबादला कर दिया गया था. न्यायमूर्ति सुधीर सिंह को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया था. जबकि न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद को कोलकाता हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था.

राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल ने दोनों नव नियुक्त जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. शपथ समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध तिवारी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह, मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, आलोक मेहता, श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. 

पटना हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के साथ अब जजों की कुल संख्या 32 है. दो नए जजों के आने से अब यह संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

patnahighcourt rajendraarlekar newjudge