पटना नगर निगम के सफ़ाईकर्मियों की हड़ताल 12 दिनों से जारी

शहर में पिछले 12 दिनों से कूड़े का उठाव सही तरीके से नहीं हुआ. शहर से करीब रोज 800 टन कचरा निकलता है जिसमें से सिर्फ 400 टन ही उठाया जा रहा है.

New Update
पटना में सड़क पर कचड़ा

पटना में सड़क पर कचड़ा

पटना नगर निगम की सफाई कर्मियों की हड़ताल का आज 12वां दिन था. शहर में पिछले 12 दिनों से कूड़े का उठाव सही तरीके से नहीं हुआ.

बारिश की वजह से शहर की स्थिति नरकीय बन गई है. शहर में कचरे से दुर्गंध फैलने लगी है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने और रहने में काफी परेशानी हो रही है.

शहर से करीब रोज 800 टन कचरा निकलता है जिसमें से सिर्फ 400 टन ही उठाया जा रहा है. वही कूड़ा उठाने वाली 1,000 गाड़ियों में से 500 गाड़ियां निगम से कूड़ा उठाने के लिए नहीं निकल रही है. कचरे की वजह से कई इलाकों में टाइफाइड, जौंडिस, डेंगू और कई बीमारियां फैलने लगी हैं. 

नगर निगम के साथ लगातार सफाई कर्मियों की वार्ता फेल होती हुई नजर आ रही है जिसकी वजह से निगम कर्मियों की हड़ताल जारी है.

निगम के सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें स्थाई कर्मी घोषित किया जाए. इसके साथ ही समान वेतन दिया जाए, निजी एजेंसियों को हटाकर निगम से सीधे वेतन मिले. 

 

patna news patna nagar nigam safaikaramchaari strike