Patna News: NIT घाट पर आरती अगले आदेश तक बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Patna News: पटना के मशहूर एनाईटी घाट पर हर शनिवार-रविवार गंगा आरती का आयोजन होता है. लेकिन इस गंगा आरती को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है.

New Update
NIT घाट पर आरती बंद

NIT घाट पर आरती बंद

पटना के मशहूर एनाईटी घाट पर हर शनिवार-रविवार गंगा आरती का आयोजन होता है. लेकिन इस गंगा आरती को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है. दरअसल पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण पानी सीढियों से काफी ऊपर तक पहुंच गया है. पानी के ऊपर आने की वजह से एनआईटी घाट पर होने वाली गंगा आरती को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

 बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर इस फ़ैसले को लिया है. निगम ने जानकारी दी है कि गांधी घाट/ एनआईटी घाट पर होने वाली गंगा महाआरती को 10 अगस्त से अगले आदेश तक बंद किया जा रहा है. गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर महाआरती का आयोजन फिर से शुरू होगा.

पटना में बनारस के तर्ज पर ही गंगा महाआरती का आयोजन होता है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं.

बता दें कि बिहार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग ने गंगा को पटना में खतरे के निशान से ऊपर बताया है. गांधी घाट पर पानी लाल निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है. गुरुवार की सुबह गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. कई इलाकों में गंगा का पानी रिवर फ्रंट से ऊपर चढ़ गया है. कुर्जी से बिन्टोदली तक आने जाने वाले रास्ते में गंगा का पानी आ गया, जिस कारण आवगमन बाधित हो गया है.

NIT Ghat aarti closed patna news