Patna News: पटना में एक बार फिर छात्रों के बीच फायरिंग, कॉलेज गेट पर बवाल

Patna News: गुरुवार को एक बार फिर पटना में छात्रों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. पटना के बीएन कॉलेज में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद कॉलेज के गेट पर करीब 10 राउंड फायरिंग हुई.

New Update
पटना में छात्रों के बीच फायरिंग

पटना में छात्रों के बीच फायरिंग

गुरुवार को एक बार फिर पटना में छात्रों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. पटना के बीएन कॉलेज में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद कॉलेज के गेट पर करीब 10 राउंड फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि बीएन कॉलेज और सैदपुर हॉस्टल के छात्रों के पीछे हाथापाई हुई. इसके बाद सैदपुर हॉस्टल के लड़के वहां से फरार हो गए. लेकिन कुछ देर बाद 8-10 से लड़के हथियार लेकर आए और बीएन कॉलेज के गेट पर जमकर फायरिंग की.

ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले छात्र मौके पर से फरार हो चुके थे. इस पूरे मामले को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीएन कॉलेज के गेट से चार खोखे भी बरामद किए गए हैं. फायरिंग करने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

खबरों के मुताबिक सैदपुर हॉस्टल में बेगूसराय के छात्र रहते हैं, तो वहीं जहानाबाद के छात्र बीएन कॉलेज छात्रावास में रहते हैं. यह दोनों कॉलेज के छात्र वर्चस्व कायम करने को लेकर आपस में भिड़ गए.

मालूम हो कि पटना के कॉलेजों में वर्चस्व को लेकर हॉस्टल के छात्र कई बार आपस में भिड़ चुके हैं. पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. एक बार फिर कॉलेज के गेट पर इस तरह की फायरिंग की घटना कॉलेज माहौल पर बड़ा सवाल उठाती है. करीब 3 महीने पहले पटना लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या हो गई थी. इस घटना के बाद बिहार की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी माने जाने वाली पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सुरक्षा के सवाल खड़े हुए थे. घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने कॉलेज के सभी हॉस्टलों को सील कर दिया था.

firing in BN college patna news