Patna News: पटना के यारपुर झुग्गी बस्ती में लगी आग, 10 घर जलकर राख

Patna News: गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर स्लम बस्ती में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगी, जिसके बाद बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

New Update
यारपुर बस्ती में लगी आग

यारपुर बस्ती में लगी आग

पटना के एक स्लम बस्ती में गुरुवार को भीषण आग लगे की घटना हो गई. शहर के गर्दनीबाग थाना के यारपुर स्लम बस्ती में अचानक आग लग गई, जिसके करण आधा दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर स्लम बस्ती में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगी, जिसके बाद बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस्ती में लगी आज को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने घर से कीमती सामन लेकर बस्ती से दूरी बना ली. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. इसके बाद मौके पर 10 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और गरीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस्ती में लगी आग को काबू कर लिया गया.

घटना के बाद गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि यारपुर के पास बस्ती में आग लगी है, जिसमें करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है. इस दौरान घर के अंदर रखें सभी सामान आग में जलकर राख हो गए है. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया है. स्लम बस्ती में लगी आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

बता दें कि इसके पहले मई में भी पटना के बांसघाट के झोपड़पट्टी में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. इस घटना के बारे में बताया गया था कि 6 सिलेंडर ब्लास्ट के कारण बांसघाट के झोपड़पट्टी में आग लगी थी, जिसने धीरे-धीरे कर 50 से ज्यादा घरों को रख कर दिया था. इस भीषण आगलगी की लपटों को तीन किलोमीटर दूर से देखा गया था.

Bihar NEWS patna news Patna Yarpur slum fire