राजधानी पटना के पॉश इलाका माने जाने वाले बोरिंग रोड में आज आग लगने की एक बड़ी घटना हो गई. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड में एक चार मंजिला इमारत में आज दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. इमारत में लगी भीषण आग की सूचना पाटलिपुत्र और एसके पुरी थाना को दी गई. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई है.
खबरों के मुताबिक बोरिंग रोड के जमुना अपार्टमेंट के पास गली नंबर 12D में सुपर सिटी इन्क्लेव बिल्डिंग में शनिवार के दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई. इस आगलगी में चार लोग फस गए थे, जो छत पर चढ़कर दूसरे छत पर कूदने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में इन चारों लोगों को रेस्क्यू कर लिया है.
कुछ लोग घटना को लेकर बता रहे हैं कि एसी फटने के कारण आग लगी होगी.
1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. मगर अब भी थोड़ा धूंआ घर से निकल रहा है. इस आगलगी में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, मगर एक शख्स बेहोश बताया जा रहा है जिसे अस्पताल ले जाया गया है. आसपास के घरों को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है.