राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार ने कई लोगों की जान ले ली है. पटना के NH पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाइवा से टकरा गई. जिसमें आधा दर्जन लोग मारे गए हैं, इसके अलावा और आधा दर्जन लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बख्तियारपुर-बिहार शरीफ NH पर मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात हादसा हुआ. जहां बख्तियारपुर फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास खड़ी हाइवा से स्कॉर्पियो टकरा गई. स्कॉर्पियो की रफ्तार टक्कर के दौरान 100KM/h बताई जा रही है. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा पिचक गया. इस टक्कर में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
स्कॉर्पियो नवादा जिले के हिसुआ से आ रही थी. जिसमें 11 लोग सवार थे. यह सभी एक ही परिवार या पड़ोसी बताए जा रहे हैं. स्कार्पियो सवार सभी लोग बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे.
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. लोगों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा.
पुलिस ने मृतकों की पहचान निर्मला देवी(55), कमला देवी(55), नीरज कुमार(22), पार्वती देवी(65), रिशु कुमारी(5), फुलवा देवी(65) के रूप में की है.