Patna News: 15 अगस्त को पटना में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए नया रूट

Patna News: Patna News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए नया रूट तैयार किया गया है.

New Update
15 अगस्त को पटना में ट्रैफिक व्यवस्था

15 अगस्त को पटना में ट्रैफिक व्यवस्था

15 अगस्त की तैयारी को लेकर देशभर में चहल-पहल नजर आ रही है/ आजादी के 78वें दिवस को मनाने के लिए हर जगह सुरक्षा व्यवस्था भी तैयार रखी गई है. साथ ही राज्य के सरकारी कार्यक्रमों को भी सुरक्षित करने की तैयारी की गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. गांधी मैदान में राजकीय समारोह में सीएम नीतीश कुमार सहित कई वीवीआईपी गेस्ट मौजूद रहेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.

कल सुबह 7:00बजे से लेकर रात 10:00बजे तक राजधानी के कई मार्ग बंद रहेंगे. वहीं व्यवसायिक वाहनों पर भी रोक रहेगी. हालांकि इन वाहनों के लिए नया परिवर्तित रूट तैयार किया गया है.

गांधी मैदान में एंट्री के लिए भी अलग-अलग गेट नियुक्त किया गया है. जिसमें गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की एंट्री होगी. गेट नंबर 10 से ई-कार्डधारक, अति विशिष्ट और विशिष्ट अतिथि के वाहनों की एंट्री होगी. प्रेस/ मीडिया के लिए गेट नंबर 9 से एंट्री होगी. महिलाओं की एंट्री के लिए 12, 13 गेट रखा गया है. वहीं छात्रों के एंट्री के लिए 2,3 और 4 गेट है. आम जनता की एंट्री 6 और 7 नंबर गेट से होगी. पार्किंग के लिए उद्योग भवन की ओर व्यवस्था की गई है, जहां बाइक, साइकिल का पार्किंग तैयार किया गया है.

मजहरूल हक पथ, डाक बंगला चौराहा, कवि गुरु रविंद्र चौक, गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क इन रास्तों पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक है. न्यू डांकबंगला से एसपी वर्मा रोड, कोतवाली से पुलिस लाइन, बुद्ध मार्ग पूर्व की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम खत्म होने तक बंद किए जाएंगे. छज्जू बाग, टीएन बैनर्जी रोड, जेपी गोलंबर की तरफ भी वाहनों की एंट्री नहीं होगी. छज्जू बाग मोड़ से एसडीओ आवास की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. जेपी गंगा पथ आयुक्त कार्यालय के सामने से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट, गांधी मैदान की ओर सिर्फ पास धारक वाहनों को एंट्री मिलेगी. अन्य गाड़ियों को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

patna news Patna on 15th August Patna route chart on independence day