देश में आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई है. अगले 9 दिनों तक देश में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की जाएगी और दसवें दिन दशहरा मनाया जाएगा. नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है. इस दौरान सुरक्षा के भी कई खास इंतजाम करने होते हैं, जिसमें बिहार पुलिस ने भी खास तैयारी की है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सूबे की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्र में 5 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, जिसमें कई पुलिस वालों को सादे लिबास में पूजा पंडालों में नियुक्त किया जाएगा. पटना में 1400 लोगों पर एक पुलिस जवान की नियुक्ति की जाएगी, जिले की आबादी 72 लाख है इसलिए पुलिस के ऊपर मुस्तैदी से सुरक्षा का बड़ा जिम्मा है.
पटना जिले के कई खास जगहों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी, जिसमें डाक बंगला, पटना सिटी, कदम कुआं, खाजपुरा और बोरिंग रोड जैसे इलाके शामिल है. यहां सादे लिबास में पुलिस के जवान और अफसर भी तैनाती होगी. सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन पूजा पंडालों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. रावण वध के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. ऐसे में राजधानी में जगह-जगह पर पुलिस तैनात रहेगी और अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च भी करेगी. शहर के कई ऊंचे इमारतों पर पुलिस तैनात रहेगी. साथ ही सुरक्षा के लिए शहर के कई इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.
पुलिस प्रशासन पंडालों के अलावा इंटरनेट पर भी चल रहे कंटेंट पर पूरी नजर रखेगी. अगर किसी तरह का आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किया जाएगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी.