बिहार में खेला होने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

तेजस्वी यादव ने बिहार में खेला होने पर बोला कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. यह सब बेकार की बातें हैं. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर पेपर लीक को लेकर भी हमला बोला है.

New Update
क्या बोले तेजस्वी यादव

क्या बोले तेजस्वी यादव

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीपीएससी के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. शनिवार को उन्होंने राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में अब कोई सरकार नहीं है. यहां जो सरकार चल रही है वह अब होश में नहीं है. अब ऐसी स्थिति हो गई है कि चर्चा करनी पड़ रही है कि राज्य में सरकार है भी कि नहीं. 

राजद नेता ने कहा कि अगर यहां सरकार है तो मुख्यमंत्री को लीड करना चाहिए. लेकिन वह तो कोई निर्णय लेने लायक ही नहीं बचे हैं. यहां सरकार कुछ रिटायर्ड अधिकारी, पटना और दिल्ली के दो नेता चला रहे हैं. मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई संवाद नहीं किया जा रहा है. ना सदन में कोई बात कर रहे हैं ना हमारे चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने यहां बिहार में खेला होने की अटकलें पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. यह सब बेकार की बातें हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

बीपीएससी अभ्यर्थियों के पेपर लीक की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ है, तो उसे रद्द किया जाना चाहिए. री एग्जाम होना चाहिए. एक केंद्र की परीक्षा को बीपीएससी ने रद्द किया है, बाकी केंद्र की परीक्षा रद्द होनी चाहिए. शिकायतें हर जगह से मिल रही हैं फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. 17 महीने सरकार में रहने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी थी, जो अब दुख में बदल चुकी है.

tejashwi yadav news BPSC candidates protest in Patna Bihar NEWS patna news