आज से तीन दिनों के लिए बदला पटना का ट्रैफिक रूट, जानिए कहां नो एंट्री?

दशहरा के मौके पर पटना शहर में ट्रैफिक रूटों को बदल गया है. इसमें कई जगहों पर गाड़ियों की नो एंट्री लगाई गई है, तो वही अलग-अलग जगह पर पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं.

New Update
पटना का ट्रैफिक रूट

पटना का ट्रैफिक रूट

राजधानी पटना में आज से 3 दिनों के लिए ट्रैफिक रूट बदला हुआ नजर आएगा. दरअसल दशहरा के मौके पर शहर में ट्रैफिक रूटों को बदल गया है. इसमें कई जगहों पर गाड़ियों की नो एंट्री लगाई गई है, तो वही अलग-अलग जगह पर पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं. शहर के कई चौक चौराहों से गाड़ियों को डाइवर्ट किया जायेगा. विजयदशमी तक इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहा तक किसी भी तरह की गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी.

जीपीओ गोलंबर के पास फ्लाईओवर के ऊपर-नीचे से सभी तरह के कमर्शियल गाड़ियों को बुद्ध मार्ग उत्तर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, गाड़ियां जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा और पूर्व पटना जंक्शन, पुराने बाईपास की ओर जा सकेंगी. भट्टाचार्य चौराहा, पटना जंक्शन, स्वामी नंदसहजानंदन तिराहे की ओर से डाक बंगला की ओर भी सभी गाड़ियों के जाने पर रोक लगाई गई है. डाक बंगला से कोतवाली तक दोनों लेने में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है. न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी गाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहनों को गोरिया टोली चौक से एग्जिबिशन रोड होते हुए जाने के लिए रूट तैयार किया गया है और इसी मार्ग से वापसी के लिए भी रूट बनाया गया है.

अशोक राजपथ के इलाके में कारगिल चौक से एनआईटी तक जाने के लिए छोटी गाड़ियों को इजाजत मिलेगी. गांधी चौक से गायघाट तक छोटे वाहन केवल पश्चिम दिशा से पूरब की ओर जा सकेंगे. पूर्व से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहनों को गायघाट चौराहा से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हार, पुराने बाईपास होते हुए जाना पड़ेगा. जेपी गंगा पथ से गांधी मैदान, दीघा की ओर भी जाने के लिए रूट बनाया गया है.

खजांची रोड में वाहनों की एंट्री दक्षिण से उत्तर की ओर रहेगी, जबकि मकानिया कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. अशोक राजपथ से मखनिया कुआं रोड होते हुए बारीपथ से पूर्व सैदपुर मोड़, सैदपुर रोड, मोइन उल हक स्टेडियम और धनुष सेतु होते हुए गाड़ियां आ जा सकेंगी. गोविंद मित्रा रोड में दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद किया गया है. सब्जीबाग रोड में भी दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद रहेगा. बाकरगंज से मखनिया कुआं रोड, बारीपथ मोड़ से मखनिया कुआं रोड की ओर भी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. नाला रोड और हिंदी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर जाने वाली गाड़ियों पर भी रोक रहेगी.

बता दें कि शहर में पांच जगह पर पार्किंग व्यवस्था की गई है. फ्रेजर रोड में डॉक्टर सीपी ठाकुर के आवास से स्वामी सहजानन्द तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों लाइन में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. वीर चंद पटेल पद के सर्विस लेन में पार्किंग होगी. जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक एक लेन में पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है, सिन्हा लाइब्रेरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर जाने वाले रास्ते में केवल दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी. पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज मैदान में भी पार्किंग के लिए व्यवस्था तैयार की गई है.

इनके अलावा ज्ञान भवन के अंदर पास धारक वाहनों के लिए ज्ञान भवन और एसबीआई परिसर में भी पार्किंग रहेगी. जेपी गंगा पथ पर एक लेन में पार्किंग रहेगी.

patna news patna traffic news Patna Traffic Route Durga Puja 2024