पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगेगा ताला, सभी को कमरा खाली करने का आदेश

पटना यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हुए बमबारी और गोलीबारी के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति ने हॉस्टल को ख़ाली करने का निर्देश दिया है. 4 हॉस्टल को गुरुवार शाम के पहले ख़ाली कर देना होगा.

New Update
पीयू हॉस्टल में लगेगा ताला

पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगेगा ताला

बिहार में पटना यूनिवर्सिटी का इतिहास बहुत खास रहा है. अपने इतिहास की वजह से यूनिवर्सिटी बिहार के अलावा आसपास के जिलों में भी पढ़ाई का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है, लेकिन इस पटना यूनिवर्सिटी से आज के दिनों में कई घटनाएं  सामने आ रही है. यूनिवर्सिटी में असामाजिक तत्वों के द्वारा कई बार गोलीबारी, बमबारी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है.

पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल को अनिश्चितकाल तक बंद

बीते दिन भी  यूनिवर्सिटी के कैंपस में हॉस्टल के छात्रों के बीच में मारपीट के बाद गोली और बमबारी की घटना हुई थी. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी में इस घटना के बाद कैंपस में मौजूद बच्चे सहम गए थे.

गोलीबारी कि इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक सभी हॉस्टल को खाली करने का आदेश दे दिया है. मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में बैठक कर इस बात का निर्णय लिया गया है. यूनिवर्सिटी के इकबाल, मिंटो, नदवी और जैक्सन हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया गया है. छात्रों को अपने सारे सामान के साथ हॉस्टल को खाली करना है, ख़ाली करने का नोटिस यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने चस्पा कर दिया गया है.

चारों हॉस्टल को ख़ाली करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रसाशन हॉस्टल से लाइट और पानी का कनेक्शन भी काट देगा. इससे कोई भी छात्र हॉस्टल में अवैध रूप से नहीं रह सकेगा. हॉस्टल को अनिश्चितकाल तक बंद किया जाएगा. पुलिस दोषियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए लगातार जांच कर रही है.

Bihar patnauniversity patnacollege Patna University hostel