NCRB की रिपोर्ट जारी होने के बाद देशभर में अपराध के आंकड़ों को मापा जा रहा है. 2022 में कितनी अपराधिक घटनाएं किस राज्य में सबसे ज्यादा हुई यह रिपोर्ट के आने के बाद से सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सबसे ज्यादा राजनीतिक कारणों से हत्या के मामले में झारखंड टॉप पर है.
रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1 साल में राजनीतिक कारणों की वजह से 59 लोगों की हत्या हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 17 हत्याएं झारखंड राज्य में दर्ज हुई है. बिहार में राजनीतिक वजहों से साल 2022 में 8 हत्याएं दर्ज की गई है.
वही बात करें सबसे कम राजनीतिक वजहों से हत्या की तो इनमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा राज्य शामिल हैं. यहां एक साल सिर्फ़ 1 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. राजनीतिक मामलों के इतर सबसे ज्यादा हत्याओं की बात करें तो इसमें यूपी इसमें टॉपर है. और हत्या के मामले में झारखंड रिपोर्ट में आठवें स्थान पर है. साल 2022 में झारखंड में 1550 हत्याएं हुई है.