सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण आंदोलन को मिली बड़ी जीत, केंद्रीय चयन पर्षद ने दिया ये आदेश

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को अयोग्य नहीं ठहराएगा.

New Update
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन

सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन

पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों को आज बड़ी राहत दी है और फैसला किया है कि ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा.

चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस और ओबीसी/एनसीएल की कट ऑफ तिथि से राहत दी है.

बुधवार को केंद्रीय पर्षद ने कहा कि पूरे मामले में समान प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर आगे की जानकारी और आदेश मांगा गया है. जो भी अभ्यर्थी दौड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे, वह जो प्रमाण पत्र लेकर आएंगे उस आधार पर वह भाग ले सकेंगे. आयोग उन्हें अयोग्य नहीं ठहराएगा. आयोग के नोटिस के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन 9.12.2024 से निर्धारित है.

Gd8T48kXwAADZe6

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा में 1.60 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इन अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना है. केंद्रीय चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों से 2022 और 2023 के ओबीसी, एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की मांग रखी थी. इसके विरोध में पिछले एक हफ्ते से पटना में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. इस भर्ती प्रक्रिया से राज्य में 21 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती होगी.

constable protest in Patna Bihar NEWS patna news