पटना में जाम में फंसे लोग करें DSP से शिकायत, तुरंत इस नंबर पर करें कॉल

पटना में अब लोग जाम में फसेंगे तो उन्हें तुरंत अपने जोन के ट्रैफिक डीएसपी को फोन करना होगा. जिसके लिए सभी डीएसपी रैंक के अधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है.

New Update
पटना में जाम में फंसे लोग

पटना में जाम में फंसे लोग

बिहार की राजधानी पटना को 5 जोन में बांट दिया गया है. इन जोन में लगने वाली ट्रैफिक समस्याओं का जिम्मा अलग-अलग ट्रैफिक डीएसपी को दे दिया गया है. जिससे अब जाम की समस्या में आसानी से निजात मिलने की उम्मीद है. पटना में अब लोग जाम में फसेंगे तो उन्हें तुरंत अपने जोन के ट्रैफिक डीएसपी को फोन करना होगा. यातायात पुलिस ने इस व्यवस्था को लागू किया है, जिसके लिए सभी डीएसपी रैंक के अधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है.

दरअसल, पटना में ट्रैफिक लोगों के लिए बड़ी समस्या है. जिससे निकालने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने यह नई पहल शुरू की है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम का नंबर 9470 630615 और 61 222 19151 जारी किया है. इन नंबर पर भी ट्रैफिक जाम या दुर्घटना से संबंधित जानकारी दी जा सकती है.

ट्रैफिक डीएसपी-1 कृष्ण प्रसाद को एनआईटी मोड़, दिनकर गोलंबर, हड़ताली चौक, तपस्या मोड़, साई मंदिर मोड़ (पाटलिपुत्र), अटल पथ, पाटलिपुत्र गोलंबर, सीएम आवास, आरपीएस मोड़, चिड़ियाखाना गेट नंबर 1, राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर, अनिसाबाद गोलंबर, डुमरा चौकी, आशियाना मोड़, कुर्जी मोड़, राजापुर पुल, जेपी सेतू की जिम्मेदारी मिली है. इस इलाके में जाम की समस्या होने पर 943182412 पर फोन किया जा सकता है.

राजधानी में ट्रैफिक डीएसपी-2 पटना सिटी, न्यू बायपास, गांधी सेतु, सिपारा, मीठापुर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग एवं बैरिया बस स्टैंड को देखेंगे. जिनका मोबाइल नंबर 9431820413 है.

ट्रैफिक डीएसपी-3 अजीत कुमार का मोबाइल नंबर 9431820414 है. उनके अंतर्गत डीपीएस मोड़, लोहिया नगर, जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़, बेली रोड, सगुना मोड़, दानापुर स्टेशन, शिवाला चौक, शहीद चौक, फुलवारीशरीफ, खगौल(लख) की जिम्मेदारी है.

ट्रैफिक डीएसपी-4 अमित कुमार कारगिल चौक, गांधीनगर, बाकरगंज रोड, राम गुलाम चौक, एसपी वर्मा रोड, दक्षिण गोरिया टोली चौक, डाक बंगला चौराहा, पटना जंक्शन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, वोल्टास मोड़ कोतवाली, इनकम टैक्स गोलंबर, बोरिंग रोड क्रॉसिंग इलाके की मॉनिटरिंग देखेंगे. इन इलाकों में जाम की परेशानी से जूझ रहे लोग 9973012002 पर संपर्क कर सकते हैं.

जबकि डीएसपी-5 के अंतर्गत बिहटा चौक, बिहटा माचा बाबा चौक, केनरा बैंक चौक, स्टेशन मोड़, डोमिनिया पुल, विशंभरपुर मोड़ है. यहां के ट्रैफिक डीएसपी का मोबाइल नंबर 6200687340 है.

Patna traffic DSP calling number patna traffic news patna news