बिहार समेत इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

बिहार में पेट्रोल के दाम में चार पैसे और डीजल के दाम में तीन पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज से बिहार में पेट्रोल के दाम 107.21 रुपए और डीजल के दाम 93.92 रूपए प्रति लीटर है.

New Update
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

12 अगस्त से बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में पेट्रोल के दाम में चार पैसे और डीजल के दाम में तीन पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज से बिहार में पेट्रोल के दाम 107.21 रुपए और डीजल के दाम 93.92 रूपए प्रति लीटर है. राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 106.06 रुपए, डीजल की कीमत 92.87 रुपए है. वही मुजफ्फरपुर में 105.93 रूपए, किशनगंज में 107.84 रूपए, भोजपुर में 106.08 रुपए पेट्रोल का रेट हो गया है.

भोजपुर में डीजल के दाम 92.88 रुपए, मुजफ्फरपुर में 92.72 रुपए, भागलपुर में 93.33 रुपए और औरंगाबाद में 93.08 रुपए हो गया है.

सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट को अपडेट किया. इसके बाद महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, राजस्थान और तेलंगाना में पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर एक रुपए एक पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल 104.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे बढ़कर 104.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है. 

आज देश के प्रमुख शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है.

Petrol rate in Bihar Bihar NEWS Petrol-diesel prices hike in Bihar