मंगलवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद दिवस के मौके पर देशभर के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार सहित पूरे देश में पीएम ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांच किया. इससे 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है. इन बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा होगी. योजना शुरू होने से देश के करीब 6 करोड़, तो वहीं बिहार के 40 लाख बुजुर्गों को फायदा मिलेगा.
मंगलवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांच किया. पटना एम्स में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने योजना को वर्चुअली शुरू किया. आयुष्मान कार्ड लॉन्चिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को सुविधा देने का यह ऐतिहासिक पल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 10 बुजुर्गों को कार्ड की डमी दे इसे बनाने की विधिवत शुरुआत की.
बता दें कि पटना एम्स में प्रधानमंत्री ने 35.91 करोड़ की लागत से चार नई सुविधाओं का लोकार्पण किया है. जिसमें ड्रोन के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र या आपात स्थिति में जीवन रक्षक दवाओं और वैक्सीन पहुंचाने की सुविधा, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू और कैंसर विभाग में हेला मशीन की सुविधा शुरू हुई है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना एम्स को 27 एकड़ और जमीन देने की घोषणा की है. जो साल 2022 में सरकार पटना एम्स को सौंपेगी.